रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के रामगढ़ स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास में सोमवार तड़के सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब साफ सफाई के दौरान 7 फीट का लंबा अजगर अचानक निकल आया. हालांकि वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया, जिसके बाद लोगों की जान में जान आई.
दरअसल, शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के कर्मचारी सोमवार सुबह छात्रावास परिसर की साफ सफाई कर रहे थे. इसी दौरान बांउड्रीवाल किनारे लम्बे समय से रखे गए लकड़ी के नीचे से करीब 7 फीट का अजगर सांप निकल गया, जिससे वहां के कर्मचारियो में दहशत का माहौल बन गया.
वहीं कौतूहल वश देखते ही देखते कुछ ही समय में लोगों की काफी भीड़ वहां एकत्रित हो गई. इस दौरान इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद डिप्टी रेंजर दशरथ बघेल के नेतृत्व में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भारी भरकम अजगर को बोरी में भरकर शहर से बाहर निकाला. जिसके बाद हॉस्टल के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
देखें वीडियो-
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें