संदीप शर्मा, विदिशा। आपने फिल्मों में अक्सर नाग-नागिन के बदले की कहानी देखी या सुनी होगी। लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा में असल जिंदगी में ऐसा वाक्या सामने आया है। जहां सांपों और कुत्तों में बदले की आग ऐसी दहकी कि जानवरों ने एक दूसरे के परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। 

नाग-नागिन ने फीमेल डॉग को मारा तो बच्चों ने लिया बदला

दरअसल, लश्करपुर में विधि का निवासी सचिन कोठारी का तुलसी नाम से वेयरहाउस है। यहां श्वान परिवार और नाग-नागिन के बीच एक अलग जंग छिड़ गई। कुछ समय पहले नाग-नागिन के जोड़े ने फीमेल डॉग जूली को डस लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मां की मौत का बदला लेने के लिए उसके 3 बच्चे पहुंच गए और नाग को मार दिया।  

नागिन ने कुत्ते को उतारा मौत के घाट

नाग की मौत से बदले की आग में नागिन जल रही थी। नागिन गुस्से में आ गई और मौका पाकर फिर एक कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी जिस किसी को लगी, उसे इस पर यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन इससे यह साबित होता है कि हर कहानी फिल्मी नहीं होती, उसका वास्तविकता से कोई न कोई संबंध जरूर रहता है।

https://twitter.com/lalluram_news/status/2009645400123437387?s=20

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H