आपने कई तरह के बगीचे देखे होंगे. गांव में आम, अमरूद, जामुन के बगीचे होते हैं. जिनमें 12 महीने मौसम के अनुसार फल लदे होते है, लेकिन क्या आपने कभी सांप के बगीचे के बारे में सुना है? दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां सांप का बगीचा मौजूद है.

इस देश के बगीचे के पेड़ों पर किसी तरह का फल नहीं लगता. बल्कि इनकी डालियां सिर्फ सांपों से भरी रहती है. हर डाल पर आपको कई सांप नजर आ जाएंगे. सांप का ये बगीचा विएतनाम में मौजूद है. डोंग टैम स्नेक फार्म नाम के इस बगीचे में पेड़ों पर सिर्फ सांप दिखाई देते हैं.

सांप की होती है फार्मिंग

विएतनाम के में सांपों की खेती होती है. जिस तरह से अन्य खेतों में फल, सब्जियां उगाई जाती है, यहां सांप पाले जाते हैं. इस फार्म में औषधीय सामग्री भी उगाई जाती है. जानकारी के मुताबिक़, यहां चार सौ से अधिक प्रकार के जहरीले सांप मौजूद हैं. इनके जहर से दवाइयां बनाई जाती है. साथ ही इनके जहर को काटने के लिए भी एंटीडोज बनाए जाते हैं. डोंग टैम स्नेक फार्म में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. उनके लिए सांप का बगीचा हैरत की बात है.12 हेक्टेयर में फैले इस फार्म में आपको कई तरह की फैसिलिटी मिल जाएगी. इस फार्म में हर साल लगभग पंद्रह सौ लोग सांप के काटे जाने के बाद उपचार के लिए आते हैं. हर दिन यहां एंटीडोज के लिए रिसर्च होती है. ज्यादातर सांप के जहर को काटने के लिए इन्होने दवाई बना ली है.

देखिये वीडियो-

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें