4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रीमियर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को अरेस्ट किया था. उनकी जमानत होने के बाद भी एक्टर को एक रात जेल में काटनी पड़ी है. जिसके बाद 14 दिसंबर की सुबह एक्टर को रिहा कर दिया गया. जेल से जब वो घर पहुंचे तो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) अपने आंसू नहीं रोक पाई और रोते हुए उनके गले लग गईं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत
बता दें कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हालांकि उन्हें 50 हजार के मुचलके पर 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है. हालांकि अभी परेशानी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. 13 दिसंबर की सुबह जब पुलिस अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को ले जा रही थी तो उस समय भी एक्टर अपनी पत्नी को समझा रहे थे. लेकिन इस घटना के बाद स्नेहा पूरी तरह से टूट गईं. रिहाई मिलने के बाद एक्टर जैसे ही घर पहुंचे, तो एक्टर की पत्नी उनको देखकर बेहद खुश हो गईं और उनके गले लग गईं. इस मौके पर वो इमोशनल हो गईं और फूट फूटकर रोने लगीं. साथ में उनका बेटा भी दिखाई दिया, जो पापा को देख रो पड़ा. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
पति को किस कर लगाया गले
पति को सामने देखकर स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) अपने आपको रोक न सकीं और भागकर उनके गाल पर किस कर लिया. वो इस दौरान रो पड़ीं उनकी नम आंखें वीडियो में साफ नजर आ रही हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के जेल जाने से पूरी तरह टूट चुकी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) उन्हें देखकर उनके गले लग गई. अल्लू ने भी उन्हें अपनी बाहों में ले भरोसा दिलाया कि अब सब सही है. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
पुष्पा 2 को लेकर खबरों में हैं अल्लू
बता दें कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की वजह से ये सारा बवाल हुआ है चर्चा में छाए हुए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर ही उसने इतिहास रच दिया है. वहीं वीकेंड पर तो फिल्म की कमाई से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक