हैदराबाद स्थित स्नेहा ऑर्गेनिक्स (Snehaa Organics) के ₹33 करोड़ के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यह इश्यू 29 अगस्त को खुला था और 2 सितंबर को बंद हुआ. अब निवेशकों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि 4 सितंबर को शेयर अलॉटमेंट फाइनल किया जाएगा.

जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में आवेदन किया है, वे आज यह चेक कर पाएंगे कि उन्हें शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रार Skyline Financial Services की वेबसाइट पर जाकर. “Snehaa Organics IPO” ऑप्शन चुनना होगा, फिर अपना PAN या एप्लीकेशन नंबर डालकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना होगा.
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
निवेशकों की ओर से इस इश्यू में भारी दिलचस्पी देखने को मिली. कुल सब्सक्रिप्शन: 28 गुना, रिटेल निवेशक कैटेगरी: 37.75 गुन, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs): 42.19 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 16.23 गुना, कंपनी ने यह आईपीओ ₹115-₹122 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पेश किया था, जिसके तहत 26.79 लाख नए शेयर जारी किए गए.
ग्रे मार्केट से मिला संकेत
लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में Snehaa Organics के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है.
- GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम): ₹4 प्रति शेयर
- संभावित लिस्टिंग प्राइस: ₹126 के करीब
हालांकि यह प्रीमियम पॉजिटिव सेंटिमेंट को दर्शाता है, लेकिन हाल के अन्य SME IPOs की तुलना में यह थोड़ा कमजोर माना जा रहा है.
अलॉटमेंट और रिफंड की डेट्स
- 4 सितंबर: जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे. जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनकी रिफंड प्रक्रिया भी 4 सितंबर से शुरू होगी.
- 5 सितंबर: स्नेहा ऑर्गेनिक्स के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग
कंपनी इस पब्लिक इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल करेगी: वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में, कर्ज चुकाने में, और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए.
कंपनी का बिजनेस और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
Snehaa Organics मुख्य रूप से सॉल्वेंट रिकवरी और रीसाइक्लिंग बिजनेस में काम करती है और फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री को सेवाएं देती है.
- FY25 में कंपनी की आय: ₹26.29 करोड़ (10% की वृद्धि)
- Net Profit: दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹7.34 करोड़
- कंपनी की लगातार बढ़ती ग्रोथ और मजबूत वित्तीय स्थिति निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव संकेत है.
निवेशकों के लिए मुख्य बातें
मजबूत सब्सक्रिप्शन और पॉजिटिव ग्रे मार्केट प्रीमियम से संकेत मिलता है कि लिस्टिंग पर हल्का मुनाफा मिल सकता है. हालांकि, यह एक SME IPO है, इसलिए वोलैटिलिटी ज्यादा हो सकती है. लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए यह कंपनी ग्रोथ की अच्छी संभावना पेश करती है, खासकर फार्मा और रीसाइक्लिंग सेक्टर में इसकी मजबूत पकड़ को देखते हुए. निवेशकों की नजर अब 5 सितंबर की लिस्टिंग पर टिकी है, जहां यह तय होगा कि Snehaa Organics निवेशकों को कितना रिटर्न दे पाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक