नई दिल्ली . पश्चिमी विक्षोभ के एकाएक सक्रिय होने से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई है. इससे पहाड़ी इलाकों का तापमान काफी नीचे आ गया.
उच्च हिमालयी क्षेत्र में हुई बर्फबारी ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पारा औसतन 20 डिग्री से नीचे पहुंचा दिया है. उधर, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि शिमला जिले के नारकंडा और खड़ापत्थर में इस माह की पहली बर्फबारी हुई. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहने के कारण शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो गई. इधर, दिल्ली में भी वर्षा के चलते ठंडक बढ़ गई. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम रहा.
दिल्ली में सोमवार रात के बाद मंगलवार सुबह हुई बारिश के बाद मौसम अचानक बदल गया है. रात भर हुई बारिश के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. मौसम विज्ञानियों ने आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
हालांकि, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30.5 डिग्री था. इसके अलावा, सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पांच मिमी बारिश दर्ज की गई. खराब मौसम के चलते सोमवार की शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 13 उड़ानों के मार्गों में बदलाव किया गया.