Snowfall in Jammu & Kashmir: बचपन से हम सुनते आ रहे हैं कि- धरती पर अगर कहीं स्वर्ग या जन्नत है तो वो हमारा ‘जम्मू-कश्मीर’ है। कुदरत ने इस जगह को फुर्सत में बनाया है। इन दिनों धरती के इस स्वर्ग की खूबसूरती बर्फबारी के बाद और अधिक बढ़ गई है। कश्मीर घाटी में हुई स्नोफॉल ने पूरे क्षेत्र को सफेद चादर में ढक दिया है। पहाड़ों से लेकर घाटियों तक बर्फ की मोटी परत बिछ चुकी है। गुलमर्ग (Gulmarg), सोनमर्ग (Sonamarg), और पहलगाम (Pahalgam) जैसे पर्यटन स्थलों की खूबसूरती बर्फबारी और अधिक बढ़ गई है। इसका सैलनी जमकर आनंद ले रहे हैं।

10 सेकंड में 179 की मौत… साउथ कोरिया में रनवे पर आग के गोले में तब्दील हुआ विमान, सिर्फ 2 जिंदा बच पाए, सामने आई बड़ी वजह, देखें खौफनाक VIDEO

यहां तक कि जम्मू का ऐतिहासिक लाल चौक (Lal Chowk) के पास भी जमकर स्नोफॉल हुआ है। इससे यहां बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे सैलानी मायूस नहीं हुए और चौक पर निकलकर जमकर स्नोफॉल का आनंद ले रहे हैं। यही हाल कमोबेस फेमस वैष्णो माता मंदिर का है।  त्रिकुटा पहाड़ियों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है। इससे माता के दर्शन को पहुंचने वाले भक्त काफी खुश हैं।

Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने पंजाबी बाग में दो बदमाशों का किया एनकाउंटर, 80 वारदातों में थे आरोपी

बता दें कि कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र को सफेद चादर में ढक दिया है। पहाड़ों से लेकर घाटियों तक बर्फ की मोटी परत बिछ चुकी है, इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने सड़कों से बर्फ हटाने और यातायात बहाल करने के लिए मशीनें तैनात की है।

Train Stunt Viral Video: चलती ट्रेन की छत पर स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, करंट की चपेट में ऐसा आया कि सूख गया शरीर का सारा खून, लोगों की कांप उठी रूह

श्रीनगर और सोनमर्ग में 8 इंच बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 8 इंच, गांदरबल में 7 इंच, सोनमर्ग में 8 इंच बर्फ गिरी। वहीं, पहलगाम में 18 इंच बर्फ गिरी।श्रीनगर-जम्मू हाईवे भी बंद हो गया है। यहां करीब 1200 से ज्यादा गाड़ियां फंसी हुई हैं। खराब मौसम के कारण रविवार को लगातार दूसरे दिन श्रीनगर एयरपोर्ट बंद है। रेलवे यातायात भी बाधित हुआ है।

Afghanistan-Pakistan War: अफगानिस्तान-पाकिस्तान में युद्ध शुरू, तालिबान आर्मी ने एयरस्ट्राइक का दिया जवाब, PAK के 19 सैनिकों को मार गिराया

ये मनमोहक नजारा डल झील का है। लेक का पानी जम चुका है, शिकारे झील के किनारे खड़े हैं. आसपास बर्फ की चादर है।

बर्फबारी जम्मू-कश्मीर की पर्यटन उद्योग के लिए वरदान साबित हुई

बर्फबारी जम्मू-कश्मीर की पर्यटन उद्योग के लिए वरदान साबित हो रही है। देश-विदेश से आए पर्यटक कश्मीर की बर्फीली वादियों का आनंद लेते दिख रहे हैं। स्थानीय होटल और व्यवसायों में रौनक बढ़ गई है। गुलमर्ग और पहलगाम सहित कश्मीर के प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल बढ़ गई है, पर्यटक सर्दियों की खूबसूरती का लुत्फ़ उठा रहे हैं। पर्यटक बर्फ से ढके पहाड़ों के लुभावने नज़ारे को कैद कर रहे हैं। बच्चों की हंसी हवा में गूंज रही है, बर्फबारी ने घाटी को परफेक्ट वंडरलैंड में बदल दिया है, जिससे माहौल में खुशी और उत्साह भर गया है।

Mann Ki Baat: ‘गंगा की अविरल धारा, ना बंटे समाज हमारा…’, मन की बात में पीएम मोदी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए एकता का दिया संदेश, बस्तर ओलंपिक की भी तरीफ की

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 3 फीट से ज्यादा स्नोफॉल

उधर, हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात बर्फीला तूफान चला। 24 घंटे में रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोल पर 3 फीट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है। अटल टनल पर आवाजाही बंद कर दी गई है। उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार बर्फबारी और बारिश के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाइवे भी बंद कर दिया गया है। चीन बॉर्डर को जोड़ने वाला जोशीमठ-नीति नेशनल हाइवे भी सुराईथोथा से आगे बंद है। केदारनाथ और बद्रीनाथ को जोड़ने वाला चमोली-कुंड नेशनल हाइवे धोतीधार और मक्कू बेंड के बीच बंद किया गया है। कर्णप्रयाग जिले 50 से ज्यादा गांवों में बिजली गुल है।

RJ Simran Singh: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव, लोग कहते थे ‘जम्मू की धड़कन’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m