रुद्रप्रयाग. मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 11 साल बाद यहां उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मई माह में बर्फबारी हुई है.जिससे इस पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के बाद माइग्रेशन गांवों में ठंड लोगों को परेशान कर रही है.

यहां समुद्र सतह से 12 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मई में 11 साल बाद हुई बर्फबारी ने ठंड को बढ़ा दिया है. क्षेत्र के पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, छिपलाकेदार, नंदादेवी आदि क्षेत्रों में बर्फबारी पिछले 10 घंटे से रुक-रुक कर जारी है. इससे क्षेत्र में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. नंदा देवी बेस कैंपा में तापमान माइनस 2 डिग्री पहुंच गया है. मिलम में इस समय न्यूनतम तापमान 1 डिग्री पहुंच गया है. इन क्षेत्रों में एक से तीन इंच तक हिमपात हुआ है. लोगों के अनुसार वर्ष 2013 में 11 साल पहने मई में बर्फबारी हुई थी.

 केदारनाथ में पल-पल बदल रहा मौसम केदारनाथ धाम में पल-पल बदलते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने देश-विदेश के तीर्थयात्रियों से पूरी तैयारी के साथ यात्रा पर आने का आह्वान किया है, ताकि उन्हें पैदल मार्ग के साथ ही धाम में बारिश, ठंड से होने वाली दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

 जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने मीडिया को बताया कि यात्री अपने साथ गरम कपड़े, जूते, छाता, रेनकोट, टोपी और गरम जुराब जरूर रखें. पैदल यात्रा में रुक-रुक कर चलें, ताकि शरीर को आराम मिलता रहे.