रायपुर-पूरे प्रदेश में बिगड़ते मौसम के बीच कई जगहों से ओलावृष्टि और भारी बारिश की खबर आ रही है.कवर्धा जिले के पंडरिया में भी आज दोपहर जमकर ओलावृष्टि हुई.पहले आंधी की गुबार उठी और फिर कुछ ही देर बाद आसमान से ओले बरसने लगे.इस दौरान सड़कों का नजारा देखने लायक था.सड़कें और गलियां कुछ ही देर में बर्फ के टुकड़ों से सफेद हो गई और ऐसा लगा जैसे कि पंडरिया के लोग अचानक शिमला या मनाली में आ गयें हैं.

देखें पंडरिया का वीडियो..[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Q7vw4esGV8k[/embedyt][embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Q7vw4esGV8k[/embedyt]

ऐसा ही कुछ नजारा बिलासपुर जिले के टेंगनमाड़ा का था,जहां ओले गिरने के बाद माहौल में ठंडक दिखने लगी.बच्चों ने बर्फ के टुकड़ों को कुछ देर के लिये खिलौना बना डाला.मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले एक दो दिन में भी पूरे प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.ओलावृष्टि और बारिश से ज्यादातर जगहों में रबी के फसल को नुकसान होने की बात सामने आ रही है.