अक्सर गांवों में सांपों को लेकर तरह-तरह की कहानियां सुनने को मिलती है. कहानियों को कुछ लोग सही भी मानते हैं और कुछ उसे मनगढ़ंत बताकर अंधविश्वास का नाम दे देते हैं. हालांकि कुछ ऐसी भी घटनाएं होती है जो असमंजस में डाल देती हैं और लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां एक लड़के को छह माह में एक ही सांप ने सात बार डसा है, लेकिन हर बार उसकी जान बच गई है.

बता दें कि, मथुरा के कस्बा सुरीर में रामस्वरूप सिंह का 25 वर्षीय बेटा महेश भट्ठों पर ईंटों की निकासी का काम करता है. करीब 6 माह पहले महेश को पहली बार बॉबी भट्ठा पर सांप ने डसा था. उसके करीब 1 माह बाद गिर्राजजी महाराज भट्ठा पर काम करते समय सांप ने डस लिया था. सबसे ज्‍यादा हैरानी की बात तो यह है कि उसे सात बार अलग-अलग सांप ने नहीं बल्कि एक ही सांप ने डसा है. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि बार-बार डसने वाला सांप नाग है या फिर कोई और सांप.

जानकारी के अनुसार, राजू भट्ठा पर काम करते समय सांप ने महेश को अलग-अलग दिन में चार बार डस लिया था. अब सातवीं बार मंगलवार को घर पर नहाते समय सांप ने महेश के पैर में डसा है. हालांकि हर बार समय रहते इलाज के चलते महेश की जान बच गई. पीड़ित महेश ने बताया कि वह समझ नहीं पा रहा है कि एक ही सांप उसे बार-बार क्यों काट रहा है.

महेश का कहना है कि वह डर के मारे अब चैन से सो भी नहीं पा रहा हैं. उसे हर वक्त सांप के काटने का भय बना रहता है. कई बार तो सांप उसके पैरों से लिपट चुका है. उधर अब नौबत यहां तक आ गई है कि बार-बार सांप के काटने का पता लगाने के लिए पीड़ित युवक के परिजन झाड़-फूंक और तांत्रिकों का सहारा ले रहे हैं.