रायपुर. राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मरीज लगातार बढ रहे हैं. बरसात के मौसम में अब तक रायपुर में 28 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. डेंगू एवं मलेरिया की कारगर रोकथाम के लिए नगर निगम प्रशासन ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों का नंबर जारी किया है. कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाने नगर निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारी से सीधे कर संपर्क कर सकते हैं.

नगर निगम रायपुर ने मानसून के दौरान मच्छर जनित रोग डेंगू एवं मलेरिया रोकथाम के लिए अधिकारी तैनात किए हैं और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके नंबर भी जारी किए हैं.

ये नंबर जारी
स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय मोबाइल नंबर 7247753252 अथवा नगर निगम जोन नम्बर 1 जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव मोबाइल नंबर 7970003256. जोन 2 जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया मोबाइल नंबर 7247753287.जोन 3 जोन स्वास्थ्य अधिकारी अब्दुल नफीस मोबाइल नम्बर 8871119999, जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर 7247753287. जोन 5 जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण लाल ठाकुर मोबाइल नम्बर 7970003251,जोन 6 जोन स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शर्मा मोबाइल नम्बर 9301953285, जोन 7 जोन स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर लाल टावरे मोबाइल नम्बर 9009216707, जोन 9 जोन स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण साहू मोबाइल नम्बर 7987566250, जोन 10 जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन मोबाइल नंबर 7970003247 पर सीधे कर सकते हैं.