रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ 80 लाख को पार कर गया है. कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक कुल चार करोड़ 80 लाख 52 हजार 890 टीके लगाए गए हैं. इनमें से दो करोड़ 23 लाख 77 हजार 532 टीके प्रथम डोज के रूप में, दो करोड़ 22 हजार 438 द्वितीय डोज के रूप में और 56 लाख 52 हजार 920 टीके प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाए गए हैं.
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक की 93 प्रतिशत आबादी को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है. वहीं 15 वर्ष से 18 वर्ष के 61 प्रतिशत किशोरों को इसका दोनों टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश में 12 वर्ष से 14 वर्ष के 6 लाख 78 हजार 985 बच्चों को भी दोनों टीका लगाया जा चुका है.
राज्य में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 83 लाख 47 हजार 533 नागरिकों और 15 वर्ष से 18 वर्ष के 9 लाख 95 हजार 920 किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.
कोरोना वैक्सीन के दूसरे टीके के 6 माह बाद लगवा सकते हैं बूस्टर डोज
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 दिनों तक चलने वाले कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के तहत आगामी 30 सितम्बर तक 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. प्रदेश में इस अभियान के अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र के एक करोड़ 70 लाख पात्र लोगों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है.कोरोना टीकाकरण के राज्य नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदिपान ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत प्रिकॉशन डोज की निःशुल्क सुविधा दी जा रही है. ऐसे लोग जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए छह माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं, वे इन केन्द्रों पर जाकर निःशुल्क बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ चिन्हांकित स्थलों पर कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ निःशुल्क लगाई जा रही है.टीकाकरण संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए निःशुल्क टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं.स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी पात्र लोगों से प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाने की अपील की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी