जयपुर। राजस्थान सरकार अब जेलों में बंद कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने जल्द ही हाई सिक्योरिटी जैमर लगवाने जा रही है। दरअसल अपराधी जेल में बंद रहते हुए भी अपराध का संचालन करते हैं।
जेलों से अपराध का संचालन रोकने के उद्देश्य से ही राज्य की करीब 21 जेलों में न्यायाधीशों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने तलाशी अभियान भी चलाया था। इस दौरान 656 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इसे देखते हुए अब सरकार ने सभी जेलों में जैमर लगाने की योजना तैयार की है।
कारागार मंत्री टीकाराम जूली ने विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार जेलों में बंद कैदियों को मुख्य धारा में लाने लगातार प्रयास कर रही है। इसी के तहत कैदियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा सरकार कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकन जेलों में हाई सिक्योरिटी जैमर भी लगाएगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अच्छा आचरण करने वाले 835 कैदियों की समय पूर्व रिहाई भी की गई है। कैदियों को साक्षर बनाने आईआईटी डिप्लोमा जैसे कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं। इसी के साथ उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा योग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भोपाल में बन रही हाईटेक गौशाला: 10 हजार गायों को मिलेगा आश्रय, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार से कहा- आप अपने पैरों पर खड़े होना सीखिए…
- हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह और मोनिका मलिक की हुई सगाई, 15 नवंबर को लेंगे फेरे
- Bihar News: शिक्षकों से जुड़े हर सवाल का मंत्री सुनील कुमार ने दिया जवाब, बोले- रिक्त पदों को BPSC परीक्षा के माध्यम से जल्द भरा जाएगा
- उपचुनाव को लेकर हुआ बड़ा दावा, इस पार्टी का नहीं खुलेगा खाता, जानें किसकी होगी जीत?