Chamoli accident death toll. चमोली में माणा के पास हिमस्खलन की चपेट में आए 3 और श्रमिकों के शव रविवार को खोज एवं बचाव दलों ने बरामद कर लिए हैं. इससे पहले 4 शव मिल चुके थे. यानी अब तक कुल 7 शव बरामद हो चुके हैं (Chamoli accident death toll). वहीं, देहरादून निवासी एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिनकी तलाश जारी है.

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन के मुताबिक लापता श्रमिक को ढूंढने के लिए बचाव दल युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं. ज्योतिर्मठ में मृतक श्रमिकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है और प्रशासन उनके शवों को घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : चमोली रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम का दखल : विभाग ने दी चेतावनी, सीएम आज ही लापता श्रमिकों को खोजने के दिए निर्देश

माणा हादसे में सुरक्षित बचाए गए 44 श्रमिकों को ज्योतिर्मठ के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की स्थिति सामान्य है और उनकी देखभाल की जा रही है. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत में सुधार है.

तत्परता से जुटा हआ है प्रशासन

हादसे में अब तक 7 श्रमिक मृतक पाए गए (Chamoli accident death toll) और एक लापता है. प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटा हुआ है. सुरक्षित बचे श्रमिकों को हर संभव चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. मृतकों के शवों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जारी है.