Mahakumbh 2025. महाकुंभ के दौरान संगम में श्रद्धालुओं का स्नान लगातार जारी है. कुंभ मेले के भव्यता की चर्चा न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है. इस आयोजन में देशभर से तो लोग आ ही रहे हैं. साथ ही सात समंदर पार के लोग भी संगम नगरी में पधार रहे हैं. महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
महाकुंभ में आज यानी 26 जनवरी प्रयागराज में आज 1.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. अब तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Mamta Kulkarni Mahamandleshwar : तमाम विरोध के बीच अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने किया ममता कुलकर्णी का समर्थन, कह डाली ये बात
23 जनवरी तक का आंकड़ा
बता दें कि 23 जनवरी तक 9.73 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी. 10 लाख से ज्यादा लोग महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं. गुरुवार सुबह 10 बजे तक 23.22 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है. वहीं गुरुवार सुबह 10 बजे तक 23.22 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें