Mahakumbh. महाकुंभ में देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. देशभर के कई फिल्मी सितारें और बड़े राजनेता संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. वहीं सोमवार 6 बजे तक 1.10 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

mahakumbh-mela-2025-shahi-snan-dates_202411843124

महाकुंभ में अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल, अखिलेश यादव, रवि किशन, कवि कुमार विश्वास, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत कई बड़ी हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त अफसरों की तैनाती, ADM और SDM स्तर के 20 अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

सात समुंदर पार से पहुंच रहे लोग

महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. सात समंदर पार के लोग कुंभ की दिव्यता और भव्यता को देखने के लिए आ रहे है. भारत की प्राचीन परंपरा और यहां की सनातन संस्कृति विदेशी लोगों के मन को भा रही है. जिसके परिणामस्वरूप महाकुंभ में अब तक करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है. बसंती पंचमी के मौके पर डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में शाही स्नान किया और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं 10 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में कल्पवास कर रहे है.