दिल्ली. पंजाब के सीमाई लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से इस बार भी भाजपा किसी नामचीन व्यक्ति को टिकट देने का अपना अभियान जारी रखेगी. यहां से इस समय सनी देओल सांसद हैं. इससे पहले विनोद खन्ना भी यहां से सांसद रह चुके हैं. सनी देओल ने इस बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. उसके बाद भाजपा यहां से क्रिकेटर युवराज सिंह को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है. हाल ही में सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. यह माना जा रहा है कि उस दौरान भाजपा नेतृत्व की सलाह पर गडकरी ने युवराज से इस मुददे पर भी बात की थी.
भाजपा-अकाली में हो सकता है समझौता
हालांकि यह माना जा रहा है कि चुनाव आते- आते उसका वह अकाली दल का गठबंधन फिर से हो सकता है, लेकिन भाजपा यह मानकर अपनी चुनावी तैयारी कर रही है कि अगर उसका अकाली दल के साथ गठबंधन नहीं होता है. ऐसी स्थिति में भी वह राज्य की 13 में से अधिकतम सीटों पर चुनाव में जीत दर्ज कर पाए. इसके लिए वह नामचीन खेल, यहां फिल्म और अन्य क्षेत्र के सितारा लोगों को प्रमुख सीटों पर अपना उम्मीदवार बनाने की से रणनीति पर काम कर रही है.
इस कड़ी में युवराज सिंह से बातचीत कर रही है. वहीं, चंडीगढ़ सीट के लिए वह अनुपम खेर को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस के अंनतपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी भी भाजपा में आना चाहते हैं. लेकिन वह लुधियाना सीट से सांसद का टिकट चाहते हैं. जबकि भाजपा से अपने किसी अन्य नेता को मैदान में लाना चाहती है. जबकि दूसरी ओर, कांग्रेस भाजपा आए जयवीर शेरगिल इस बार आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से अपने लिए टिकट मांग रहे हैं.