रायपुर। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन के साथ ही इस तरह के फर्जी दावे वाले कई वीडियो रोजाना ही आ रहे हैं, जिनकी गिरफ्त में आम लोगों के फंसने का पूरा चांस होता है.  ऐसा कोई भी वीडियो जब भी देखें, तो उसकी ऑथेंटिक सोर्स से सच्चाई जरूर जांच लें.

 ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये यूट्यूब के एक वीडियो का हिस्सा है. इसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने एक नयी योजना चलाई है. इस स्कीम के तहत सरकार 21 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के बैंक अकाउंट में 2 लाख 58 हजार रुपये डाल रही है. सरकार की ओर से इस वीडियो को फर्जी बताया गया है. पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया है और इस वीडियो को फर्जी बताया है.

पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक के ट्वीट में लिखा है कि यह वीडियो फर्जी है और यह दरअसल कुछ फ्रॉड करने का प्रयास है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में लोगों को सावधान करते हुए लिखा है कि यह वीडियो गलत है और यह धोखाधड़ी के प्रयास का मामला लग रहा है. पीआईबी ने ऐसे वीडियो से यूजर्स को बचने की सलाह दी है.ऐसे वीडियो के प्रसारण या प्रचार से भी बचना चाहिए और दूसरों को भी बचाना चाहिए. पीआईबी ने इस वीडियो को निराधार और बोगस बताया है.