सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राजधानी भोपाल में ही पिछले 24 घंटे में 6 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने चिंता जाहिर की है और जनता से अपील की है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।
इसे भी पढे़ं : बीजेपी सरकार के मंत्री ने नेहरू पर लगाया देश को पीछे धकेलने का आरोप, बोले- नेहरू परिवार ने देश पर कब्जा करने की कोशिश की
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ‘ टेस्टिंग में किसी तरह की कमी नहीं हुई है। रोज 70000 टेस्ट हो रहे हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग 30 लोगों की हो रही है। संक्रमण को फैलने से रोक रहे है। जो मामले आ रहे हैं हम उचित इलाज दे रहे हैं। सरकार की ओर से हमारा जनता से यही निवेदन है कि कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।’
इसे भी पढे़ं : माता-पिता समझ रहे थे बच्ची के पेट में ट्यूमर, निकली गर्भवती, दुष्कर्म का अपराध दर्ज