RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल के एक आरपीएफ पोस्ट में अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर का खुलासा ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ ने किया था. अब इस खबर पर मुहर लग गई है. सूत्र बताते है कि उक्त आरपीएफ पोस्ट की डायरी में अब ब्लेड से पुरानी हस्ताक्षर को मिटा दिया गया है और उसके जगह असली हस्ताक्षर कर दी गई है. हालांकि ऐसा हुआ है या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही स्पष्ट होगी.
लेकिन आलम ये है कि जिम्मेदारों ने अब तक इस मामले में किसी भी प्रकार के जांच के आदेश नहीं दिए है. अब ये भी जांच का विषय है कि RPF अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर किसने किया ? फर्जी हस्तारक्षर किसके कहने पर किए ? और अब थाने की उस डायरी के पन्ने में ब्लेड से हस्ताक्षर मिटाकर असली हस्ताक्षर कैसे किए गए ?
IVG ने सौंपी रिपोर्ट ?
सूत्र बताते है कि ये पूरा मामला IVG के रायपुर निरीक्षण के दौरान का है. IVG जब रायपुर पहुंची तो आनन-फानन में महिला अधिकारी ने थाने में खुद के फर्जी हस्ताक्षर करवा लिए, संभवतः उन्हें लगा था कि IVG की टीम थाने न पहुंच जाए. लेकिन IVG की टीम ऑक्शन स्थल से ही वापस लौट गई. अब सवाल ये है कि क्या इस पूरे प्रकारण की रिपोर्ट सौंप दी गई है ? या फर्जी हस्ताक्षर करने के प्रकरण को भी विभाग के अफसर दबाने की तैयारी में है ? लेकिन सवाल ये है कि यदि ऐसी गलती किसी आरक्षक से हो गई होती तो विभाग अब तक उन्हें चार्टशीट देकर सजा की तैयारी कर लेता. लेकिन चूंकि मामला अधिकारी का है, इसलिए जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है. वैसे डीआईजी के महिला मित्र के साथ ऑन ड्यूटी पर मॉल जाने का मामला भी ठंडे बस्ते पर चला गया है और इस मामले में भी आधिकारिक रूप से जांच के आदेश की कोई पुष्टि नहीं की गई है.
30-30 दिन से ड्यूटी कर रहे स्टॉफ, अधिकारी GH पर
जिस थाने का ये प्रकरण है वहां डीजी के उस आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है, जिसमें स्टॉफ को रेस्ट देकर ड्यूटी कराने की बात कही गई थी. यहां आलम ये है कि स्टॉफ 30-30 दिन से ड्यूटी कर है लेकिन अधिकारी GH (गजटेड हॉलिडे) बताकर रेस्ट पर है.