पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. प्रशिक्षु आईपीएस की गुंडागर्दी से पीड़ित पुलिसकर्मियों ने आज एसपी से शिकायत कर न्याय दिलाने गुहार लगाई है. पीड़ित पुलिसकर्मियों ने एसपी को शिकायत में बताया है कि आईपीएस चन्द्रमोहन सिंह विगत सोमवार शाम को कोतवाली थाना आये. थाना आते ही आईपीएस ने अश्लील गालियों की बौछार लगा दी. मुंशी से तीन पुलिसकर्मियों के बारे में पूछा गया. तत्काल संजय टोप्पो, चंद्रपाल सिंह कँवर और रमेश राव को बुलाने कहा गया. तीनों पुलिसकर्मी को मुंशी ने फोन कर बुलाया. तीनों पुलिसकर्मी के थाने पहुँचते ही आईपीएस ने जुआ-सट्टा में सटोरियों से पैसा लेने का आरोप लगाया.

प्रशिक्षु आईपीएस चंद्रमोहन सिंह ने तीनों पुलिसकर्मियों से थाने में सबके सामने कड़ाई से पूछताछ करते ही जमकर गाली-गलौज किया. उन्होंने तीनों पुलिसकर्मी से पूछा कि ‘जुआ-सट्टा वालों से कितना पैसा लिए हो, कितना पैसा खाये हो सटोरियों से बताओ? यह कहते ही आईपीएस ने तीनों पुलिसकर्मियों की जमकर धुनाई कर दी. मुक्के और चप्पल से मार-मारकर खून बहा दिया. पीड़ित पुलिस कर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी है.

पहले तो आईपीएस के द्वारा पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले पर कोई भी कुछ कहने से बचते नजर आ रहे थे. कल तक सट्टा वालों पर कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस कर्मियों से पिटाई करने की बात ही बमुश्किल सामने आई थी. थाने के सिपाहियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बस इतना ही बताया था कि सटोरियों पर कार्रवाई नहीं करने से नाराज आईपीएस ने पुलिस कर्मियों की धुनाई कर दी है.

चूँकि अब पीड़ित पुलिस कर्मियों ने एसपी से शिकायत कर सिलसिलेवार घटना की जानकारी दी है. बहरहाल प्रशिक्षु आईपीएस के पास पुलिस कर्मियों के द्वारा सटोरियों से पैसा लिए जाने की बात कैसे सामने आई. आखिर आईपीएस चंद्रमोहन सिंह इतना क्यों बौखला गये. क्या किसी मामले पर सिर्फ कार्रवाई नहीं किये जाने की बात पर आईपीएस ने पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी. देखना होगा आखिर यह सिर्फ विभागीय मसला है या मामला कुछ और भी है…?