टुकेश्वर लोधी (आरंग). आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कथित रूप से ये वायरल वीडियो रेत के अवैध खनन को लेकर बोली लगाए जाने का बताया जा रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन हमने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ये वीडियो जिला प्रशासन तक पहुंचाया है, जिसके बाद तहसीलदार ने इसकी सत्यता को लेकर जांच करने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक कथित रूप से महानदी तट पर बसे ग्राम पंचायत गौरभाट में रेत खदान का अवैध रूप से करोड़ो रुपए में सौदा होने की चर्चा है. सूत्रों का दावा है कि कुछ दिन पहले गौरभाट रेत खदान को अवैध रूप से संचालित करने के लिए बोली लगाई गई जहां 1 करोड़ 04 लाख रुपए सालाना में सौदा किया गया है. साथ ही 300 रुपए प्रति गाड़ी के हिसाब से वहां के ग्रामीण मतदाताओं को देने की बात सामने आ रही है.
ग्रामीणों का दावा है कि बोली के दौरान बड़ी संख्या में रेत माफिया और ग्रामीण वहां उपस्थित थे. इस मामले पर लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने ग्राम सरपंच दुर्गा निषाद के प्रतिनिधि भागवत निषाद से जानकारी चाही तो उन्होंने मामला सुनते ही बाद में बात करता हूं कहकर कॉल काट दिया.
इस मामले पर आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला ने कहा कि “वायरल वीडियो को देखा है, उसकी वैधता की जांच की जा रही है और खनिज विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है. अगर जानकारी सही पाई जाती है तो दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.”