अजय सूर्यवंशी, जशपुर.1900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली भारतमाला सड़क परियोजना को लेकर बुधवार को पत्थलगांव मे जनसुनवाई हुई. इस दौरान हजारों ग्रामीणों ने जिले में हरियाली नष्ट होने की बात को लेकर इसका जमकर विरोध किया है. साथ ही यह भी कहा कि, इस परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई करना पर्यावरण के लिए खतरनाक साबित होगा.
बता दें कि, पत्थलगांव क्षेत्र से 50 से अधिक ग्राम पंचायतों के किसानों ने अपनी भूमि के अधिग्रहण को लेकर कड़े शब्दों में विरोध किया. इस परियोजना में कोरबा से लेकर पत्थलगांव सेक्शन मे लगभग 100 किमी. सड़क का निर्माण किया जाना है.
इसे भी पढ़ें- उच्चअधिकारी की सह पर अवैध वसूली का खेलः लर्निंग लाइसेंस बनाने के नाम पर रिश्वतखोरी, घूस लेते महिला कर्मचारी का VIDEO वायरल…
वहीं विरोध करने वाले लोगों का कहना था कि, इस सड़क का निर्माण से जशपुर जिले की हरियाली पर सबसे अधिक नुकसान होगा. इस परियोजना से लाखों की संख्या हरे भरे पेड़ों का सफाया होना है. यह पर्यावरण के लिए खतरनाक साबित होगा.
आगे लोगों ने कहा, इस परियोजना से पहले कटनी गुमला NH की दस साल से अधूरी परियोजना को पूरा किया जाए.140 किलोमीटर नई सड़क को लेकर परियोजना अधिकारी के सामने आज जमकर हंगामा किया. पत्थलगांव का कछार गांव में इस जनसुनवाई मे पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था देखी गई.
जनसुनवाई के विरोध की संभावना से प्रशासन अलर्ट रहा. जिसके ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक