ग्रेटर नोएडा . बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस में 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है. इसके लिए उन्हें निमंत्रण भेज दिया गया है. वहीं, 23 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे. वह यहां पर अफसरों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. मोटो जीपी बाइक रेस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
भारत में पहली बार बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी बाइक रेस होगी. बीआईसी में रेस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 22 सितंबर को प्रैक्टिस रेस होगी. 23 को प्रैक्टिस और क्वालीफाइंग मुकाबले होंगे. 24 सितंबर को फाइनल रेस होगी. समापन में बुलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा गया है. पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री यहां आएंगे.
प्राधिकरण आयोजन के लिए साढ़े तीन करोड़ देगा
बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में इस महीने होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस के लिए नोएडा प्राधिकरण साढ़े तीन करोड़ रुपये देगा. इस आयोजन के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण मिलकर 10 करोड़ रुपये देंगे.
औद्योगिक विकास आयुक्त एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने इस आयोजन के लिए नोएडा को साढ़े तीन करोड़ रुपये देने के निर्देश जारी किए हैं. इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि औद्योगिक विकास आयुक्त का पत्र मिल गया है. जल्द ही आयोजन के लिए पैसा जारी कर दिया जाएगा.