नोएडा. पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर को फिल्म का ऑफर मिलने के बाद अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए टिकट का प्रस्ताव मिला है. केंद्र सरकार में मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने उसे पार्टी का प्रवक्ता के साथ चुनाव लड़ाने की बात कही है, लेकिन यह जांच एजेंसियों से क्लीनचिट मिलने और नागरिकता मिलने के बाद ही शुरू होगी.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मासूम किशोर का इस संबंध में दिया गया बयान वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने कहा है कि सीमा की बोलने की शैली को देखते हुए उसे पार्टी का प्रवक्ता और महिला विंग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. पार्टी उसे 2024 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ाने के लिए तैयार है. दावा है कि इस ऑफर को सीमा ने स्वीकार भी कर लिया है.

पड़ोसन बनी मीम क्वीन

इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर सीमा-सचिन के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं सीमा और सचिन पर टिप्पणी करके उनकी एक पड़ोसन महिला भी मीम क्वीन बन गई. इस महिला का दिया गया बयान लप्पू सा सचिन खासा वायरल है.