प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में आरपीएफ (RPF) इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग जल्द होने के कयास लगाए जा रहे है. इस बीच लल्लूराम को सूत्रों से पता चला है कि विभाग के कुछ खास लोगों ने आरपीएफ के उच्च अधिकारियों के पास वो फाइल पहुंचाई है, जिसमें एक इंस्पेक्टर को लेकर रेलवे बोर्ड के आईजी ने उक्त इंस्पेक्टर को थाने में पोस्टिंग न देने की बात कही थी.
जोनल हेडक्वाटर के सूत्र बताते है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में पदस्थ उक्त इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगे थे. जिसकी जांच रेलवे बोर्ड से आई टीम ने की थी. जांच के बाद आईजी ने ये लिखित आदेश दिया था कि उक्त इंस्पेक्टर को थाने में पोस्टिंग न दी जाए. जोनल हेडक्वाटर के सूत्र ने दावा किया है कि उक्त आदेश में ये कही भी नहीं लिखा है कि उक्त इंस्पेक्टर को कितने वक्त तक थाने में पोस्टिंग नहीं देनी है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उक्त इंस्पेक्टर की पोस्टिंग वर्तमान में थाने में ही है. यही कारण है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग से पहले जोनल हेडक्वाटर में एक बार फिर इस फाइल की चर्चा शुरू हो गई है.