स्पोर्ट्स डेस्क- खिलाड़ियों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है, कई खिलाड़ी राजनीति की पिच में उतर चुके हैं, और अब एक और क्रिकेट स्टार के राजनीति के पिच पर आने की चर्चा जोरों पर है।
खबर है कि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रह चुके, आईपीएल के सफल कप्तान और अपने खेल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दिल्ली के गौतम गंभीर अब राजनीति की पिच पर आने का मन बना रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर बीजेपी से टिकट पर दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।
दरअसल बीजेपी लंबे समय से दिल्ली में सत्ता में नहीं आ पाई है, और वो दिल्ली में अपनी इमेज सुधारने और सत्ता में फिर से वापस लौटने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। और इसीलिए क्रिकेटर गौतम गंभीर को दिल्ली के टिकट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है। फिलहाल अभी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का शासन है, और अरविंद केजरीवाल वहां के मुख्यमंत्री हैं।
स्टार क्रिकेटर हैं गौतम गंभीर
गौतम गंभीर भले ही टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी का हर कोई कायल है, गौतम गंभीर ने अपने शानदार खेल से सबको अपना दीवाना बनाया है। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2016 में खेला है, तो वहीं जनवरी 2013 में टीम इंडिया से आखिरी वनडे मैच।
आईपीएल में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को कई बार चैंपियन बना चुके हैं, इतना ही नहीं इस साल आईपीएल में दिल्ली की टीम को चैंपियन बनाने के लिए कप्तान बने थे, लेकिन बीच में ही प्रदर्शन सही नहीं होने के चलते कप्तानी छोड़ी, साथ ही बाहर भी रहे।
इन क्रिकेटरों ने भी राजनीति में आजमाया हाथ
ऐसा नहीं है कि गौतम गंभीर पहले क्रिकेटर हैं जिनके राजनीति में जाने की चर्चा है, इससे पहले कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के बाद राजनीति की पिच पर भी उतरे हैं, इससे पहले नवजोत सिंह सिद्दू, मोहम्मद कैफ, प्रवीण कुमार, विनोद कांबली, और मंसूर अली खान पटौदी भी क्रिकेट के बाद राजनीति में उतर चुके हैं।