Sonam Wangchuck Arrested: सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर हिरासत में ले लिया गया है। वांगचुक के साथ ही करीब 130 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। वांगचुक अपनी 700 किलोमीटर लंबी ‘दिल्ली चलो पदयात्रा’ करते हुए हरियाणा से दिल्ली में दाखिल हुए तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ लद्दाख से करीब 130 कार्यकर्ता भी दिल्ली की तरफ प्रोटेस्ट करने आ रहे थे। इसके बाद सोमवार रात (30 सितंबर 2024) दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया।
सोनम वांगचुक को हिरासत में लिए जाने से भड़के राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने जमकर पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों को दिल्ली की सीमा पर क्यों हिरासत में लिया जा रहा है? मोदी जी, किसानों की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा और आपका अहंकार भी टूटेगा. आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी।
बता दें कि सोनम वांगचुक अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार रात 700 किलोमीटर लंबी ‘दिल्ली चलो पदयात्रा’ करते हुए जैसे ही सिंघू बॉर्डर के जरिये हरियाणा से दिल्ली में दाखिल हुए तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ करीब 130 कार्यकर्ता भी थे। दिल्ली पुलिस ने इन्हें समझाते हुए लौटने को कहा, लेकिन इनके न मानने पर सभी को हिरासत में ले लिया।
वांगचुक ने अपने समर्थकों के साथ 1 सितंबर को लेह से नई दिल्ली तक पैदल मार्च की शुरुआत की। उनका दिल्ली आने का मकसद केंद्र से उनकी मांगों के बारे में लद्दाख के नेतृत्व के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का आग्रह करना है। 14 सितंबर को जब वांगचुक की पदयात्रा हिमाचल प्रदेश पहुंची थी, तब उन्होंने कहा था कि हम सरकार को पांच साल पहले किए गए वादे को पूरा करने की याद दिलाने के मिशन पर हैं।
‘MP-CG जैसा हरियाणा में भी कांग्रेस का होगा हाल…’, CM नायब सैनी ने किया दावा – Nayab Singh Saini
हिरासत में लिए जाने से पहले वांगचुक ने पोस्ट किया वीडियो
हिरासत में लिए जाने से पहले सोनम वांगचुक ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि हम पंजाब से दिल्ली जा रहे हैं, रास्ते में हरियाणा और दिल्ली पुलिस की गाड़ियां हमें एस्कॉर्ट कर रही थीं, लेकिन जैसे-जैसे हम दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि पुलिस हमें एस्कॉर्ट नहीं, बल्कि एक तरह से डिटेन कर रही है। हमारी बस में 2 पुलिस अधिकारी आए हैं, हमें बताया जा रहा है कि दिल्ली बॉर्डर पर 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आगे क्या होगा, हमें नहीं मालूम। हमें बस में ले जाया जा रहा है।
‘गाय’ बनीं महाराष्ट्र की राज्यमाता, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा फैसला- Cow Became State Mother
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं पर बीएनएस की धारा 163 लागू की
इधऱ दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। सोमवार को ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली के कई इलाकों में BNS की धारा 163 लगाई है, जिसके बाद 5 से ज्यादा लोगों के एक साथ जमा होने पर पाबंदी है, प्रोटेस्ट करने पर पाबंदी है। जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए सभी लोगों को अलग-अलग पुलिस स्टेशन में रखा गया है।
क्या है वांगचुक की मांगें?
सोनम वांगचुक की प्रमुख मांगों में से एक है लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करना, जिससे स्थानीय लोगों को अपनी भूमि और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा करने के लिए कानून बनाने की शक्ति मिल सके। इसके अलावा वह लद्दाख को राज्य का दर्जा और लद्दाख के लिए मजबूत पारिस्थितिक सुरक्षा की वकालत कर रहे हैं। अपनी इन मांगों को लेकर वह लेह में नौ दिनों का अनशन भी कर चुके हैं। तब उनका जोर लद्दाख की नाजुक पर्वतीय पारिस्थितिकी और स्वदेशी लोगों की सुरक्षा के महत्व पर अधिकारियों का ध्यान खींचने पर था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें