सदफ हामिद, भोपाल। पंजाब में पीएम मोदी ( PM Modi) की सुरक्षा में सेंध को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ( Bharatiya Janata Yuva Morcha)  ने मानव श्रंखला बनाई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।’ मेरा प्रधानमंत्री मेरा स्वभाव स्वाभिमान’ के नारे लगाकर  पंजाब सरकार का विरोध किया। हालांकि सियासत के बीच ये लोग भूल गए कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का सख्त पालन करने का आदेश दिया। सरकार और प्रशासन के कोरोना गाइडलाइ की इस दौरान जमकर धज्जियां उड़ाई गई। वहीं कई लोग तो बिना मास्क के ही शामिल हुए। 

इसे भी पढ़ेः BREAKING: झोपड़ी में सो रहे आदिवासी दंपती जिंदा जले, हादसा या हत्या की जांच में जुटी पुलिस

एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बड़े आयोजन पर रोक लगा रहे हैं। मेले रद्द कर दिए गए हैं। वहीं तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता नियमों को ताक पर रखकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला पंजाब में पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा को लेकर भाजयुमो (BJYM) की मानव श्रृंखला (BJYM’s human chain) का है। 

इसे भी पढ़ेः आरक्षक की मूंछ पर तनातनीः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने AIG को किया तलब, डीजीपी पूरे मामले की सौंपेगे रिपोर्ट

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मानव श्रृंखला निकाली जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी। इस दौरान कई युवाओं के चेहरों पर तो मास्क भी नहीं पहना था। इस दौरान ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेः जावेद हबीब ‘थूककांड’: हिंदू संगठनों ने शौचालय में लगाए पोस्टर, कांग्रेस ने हबीब के फोटो लगे डस्टबिन घरों में बांटे

सीएम समेत बड़े नेता कर चुके हैं महामृत्युंजय जाप

पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर पहुंचकर महामृत्युंजय जाप किया था। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उज्जैन महाकाल मंदिर में पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए कामना की थी। भारतीय जनता युवा मोर्चा में मशाल जुलुस निकालकर पंजाब सरकार का विरोध किया था।

इसे भी पढ़ेः MP में कोरोना LIVE: पिछले 24 घंटे में मिले 2317 संक्रमित, छतरपुर में एक मरीज की मौत, भोपाल में 27 बच्चे भी पॉजिटिव, छह महीने बाद मिले 2300 से ज्यादा केस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus