रेणु अग्रवाल,धार। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में विवाह समारोह में कोरोना संक्रमण रोकने जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाए जा रही थी. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने मामले में संज्ञान में लेते हुए पुलिस को एफआईआर के निर्देश दिए. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
मामला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डही के ग्राम कवडा का
मामला जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डही के ग्राम कवडा का है. गांव में दुर्गा दमड़ीया के दो बेटे मदन और मगन की शादी थी. विवाह समारोह के दौरान युवक, युवती और बच्चे डीजे और ढोल मांदर की धुन पर नाच रहे थे. इस दौरान न तो सामाजिक दूरी का पालन किया गया, न ही किसी ने मास्क पहने थे. इस आयोजन की कुक्षी प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. इस विवाह समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर प्रशासन ने कार्रवाई की.
कोरोना जागरूकता अभियान पर सवाल
इस आयोजन के बाद स्थानीय प्रशासन के जागरूकता अभियान व क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति के भीड़ कैसे इक_ा हो गई, यह भी अपने आप में एक सवाल है.
प्रकरण में एफआईआर दर्ज
धार के एडीएम सलोनी सिडाना ने बताया कि मामला हमारे पास आया है. कूक्षी एसडीएम के द्वारा इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है कि सख्ती से कार्रवाई की जाए.