रायपुर- छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीट के लिये भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.जैसा कि पहले ही बता दिया गया था, उसी के तहत सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काट कर नये चेहरों को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी चयन में भाजपा ने समाज के सभी वर्गों को संतुष्ट करने की कोशिश की है और सामान्य वर्ग के लिये 6 सीटों में से 4 सीटों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार उतारकर बहुसंख्यक पिछड़े वाटरों को साधने की कोशिश की है.
भाजपा ने पिछले बार की तरह इस बार भी साहू समाज से दो लोगों को टिकट दिया है. पार्टी ने पिछली बार बिलासपुर से लखनलाल साहू और महासमुंद से चंदूलाल साहू को टिकट दिया था.इस बार फिर पार्टी ने इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में साहू समाज के सांसदों की जगह इसी समाज के नये चेहरों को उम्मीदवार बनाया है.पार्टी ने बिलासपुर से अरूण साव और महासमुंद से चुन्नीलाल साहू को उम्मीदवार बनाकर साहू समाज को संतुष्ट करने की कोशिश की है. इसी तरह रायपुर से कुर्मी समाज का बड़ा चेहरा रहे रमेश बैस की टिकट काटकर पूर्व महापौर सुनील सोनी को टिकट दी गई है.सुनील सोनी भी ओबीसी वर्ग से आते हैं.रमेश बैस की टिकट कटने से कुर्मी समाज की संभावित नाराजगी दूर करने के लिये दुर्ग लोकसभा की टिकट कुर्मी समाज के विजय बघेल को दी गई है.
भाजपा ने इस बार क्षत्रीय समाज से किसी को भी टिकट नहीं दी है,जबकि 2014 के चुुनाव में राजनांदगांव से अभिषेक सिंह को और 2009 के चुनाव में बिलासपुर से दिलीप सिंह जूदेव को टिकट दिया गया था. ब्राम्हण समाज से इस बार दो लोगों को टिकट दी गई है,कोरबा से ज्योतिनंद दुबे और राजनांदगांव से संतोष पांडेय.इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में ब्राम्हण समाज से एक टिकट दुर्ग से सरोज पांडेय को दी गई थी,जबकि 2009 के चुनाव में कोरबा से करुणा शुक्ला और दुर्ग से सरोज पांडेय को टिकट दी गई थी.इसी तरह 2004 में जांजगीर से करुणा शुक्ला और महासमुंद से विद्याचरण शुक्ला को टिकट दी गई थी.
बात महिला उम्मीदवारों की करें,तो इस बार भाजपा ने 11 में से दो लोकसभा सीट में महिला उम्मीदवार खड़े किये हैं.पार्टी ने इस बार रायगढ़ सुरक्षित सीट से गोमती साय और सरगुजा सुरक्षित सीट से रेणुका सिंह को उम्मीदवार बनाया है.इससे पहले 2014 के चुनाव में पार्टी ने दो महिला उम्मीदवारों जांजगीर से कमला देवी पाटले और दुर्ग से सरोज पांडेय को टिकट दिया था.2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 3 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था,जिनमें जांजगीर से कमला देवी पाटले,कोरबा से करुणा शुक्ला और दुर्ग से सरोज पांडेय के नाम शामिल हैं.इसी प्रकार 2004 के चुनावों में पार्टी ने केवल एक महिला को टिकट दिया था,जिसमें जांजगीर की सामान्य सीट पर करुणा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया था.