रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Assembly Election 2023) दो चरणों में होने वाला है. प्रथम चरण में 20 सीटों और दूसरे चरण में 70 सीटों विधानसभा में चुनाव होना है. वहीं कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. 90 सीटों पर कांग्रेस की सामाजिक समीकरण की बात करें तो पार्टी ने हर वर्ग पर नजर रखते हुए टिकट बंटवारा किया है. वहीं कांग्रेस ने ज्यातादार सीटों पर आदिवासी उम्मीदवारों को तरजीह दी है.
कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों का सामाजिक समीकरण (CG Assembly Election 2023)
अनुसूचित जनजाति के लिए 29 सीट आरक्षित हैं लेकिन कांग्रेस ने 32 आदिवासियों को मैदान में उतारा है. मतलब तीन अनारक्षित विधानसभा क्षेत्र में भी आदिवासी उम्मीदवार उतारा है. अनुसूचित जाति के 10 उम्मीदवार आरक्षित सीट पर उतारे गए हैं. आरक्षित सीटों के अलावा सामान्य सीटों में 9 कुर्मी उम्मीदवार, 9 साहू उम्मीदवार, 8 ब्राह्मण उम्मीदवार, तीन यादव उम्मीदवार, दो अघरिया उम्मीदवार, 2 सिख उम्मीदवार, दो कलार उम्मीदवार, एक लोधी उम्मीदवार, एक मानिकपुरी उम्मीदवार, एक देवांगन उम्मीदवार, एक निषाद उम्मीदवार, एक मुस्लिम उम्मीदवार, एक बनिया उम्मीदवार ,एक मारवाड़ी उम्मीदवार, एक कायस्थ उम्मीदवार, एक रजवार उम्मीदवार और चार ठाकुर उम्मीदवार बनाए गए हैं. 90 में 30 ओबीसी उम्मीदवार उतारे गए हैं. मतलब 33% टिकट अन्य पिछड़ा वर्ग को दी गई है. 90 में से 15 सीटों पर सवर्णों को उतारा गया है. तीन सीटों पर अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे गए हैं.
देखिये उम्मीदवारों का सामाजिक समीकरण
3 सामान्य सीट पर आदिवासी प्रत्याशी
प्रेम नगर, कटघोरा और बसना सामान्य सीट है. लेकिन यहां पर कांग्रेस ने आदिवासियों को उम्मीदवार बनाया है. प्रेम नगर से खेलसाय सिंह, कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर और बसना से देवेंद्र बहादुर सिंह.
कुर्मी उम्मीदवार
कुर्मी उम्मीदवारों में भूपेश बघेल, रमेश सिंह, व्यास कश्यप, नीलकंठ चंद्रवंशी, सियाराम कौशिक, डॉ. रश्मि चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर और छाया वर्मा हैं.
साहू उम्मीदवार
साहू उम्मीदवारों में ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, थानेश्वर साहू, संदीप साहू, ओंकार साहू, बालेश्वर साहू, इंद्र कुमार साव, दलेश्वर साहू और भोलाराम साहू हैं.
ब्राह्मण उम्मीदवार
ब्राह्मण उम्मीदवारों में रविंद्र चौबे, अमितेश शुक्ल, अरुण वोरा, महंत रामसुंदर दास, विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, शैलेश पांडे हैं.
ठाकुर उम्मीदवार
वहीं ठाकुर उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें से टीएस सिंहदेव, अंबिका सिंहदेव, राघवेंद्र सिंह और रश्मि आशीष सिंह हैं.
अघरिया समाज से 2 उम्मीदवार
अघरिया उम्मीदवार उमेश पटेल और प्रकाश नायक हैं.
सिख समाज से उम्मीदवार
सिख समाज से दो उम्मीदवार बनाए गए हैं. जिसमें कुलदीप जुनेजा और आशीष छाबड़ा का नाम हैं.
मुस्लिम उम्मीदवार
मुस्लिम समाज से मोहम्मद अकबर उम्मीदवार बनाए गए हैं. जो कवर्धा विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं.
कलर समाज से 2 उम्मीदवार
कलर समाज से दो उम्मीदवार बनाए गए हैं. जिसमें जतिन जायसवाल और संगीता सिन्हा का नाम हैं.
लोधी समाज से उम्मीदवार यशोदा वर्मा बनाई गई हैं.
मानिकपुरी समाज से उम्मीदवार डॉक्टर चरण दास महंत.
देवांगन समाज से गिरीश देवांगन उम्मीदवार हैं.
मारवाड़ी समाज से जय सिंह अग्रवाल प्रत्याशी बनाए गए हैं.
बनिया समाज से विजय केसरवानी उम्मीदवार हैं.
कायस्थ समाज से अटल श्रीवास्तव प्रत्याशी हैं.
निषाद समाज से कुंवर सिंह निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है.
रजवार समाज से पारसनाथ राजवाड़े उम्मीदवार बनाए गए हैं
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें