दिलशाद अहमद, सूरजपुर. दिव्यांग लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और उनके समाज सेवी कल्याण की दिशा में काम करने वाले मार्गदर्शक सेवा संस्थान ने कोरोना की लड़ाई में एक कदम और आगे बढ़ते हुए सूरजपुर जिला अस्पताल को 100 पीपीई किट दिया है. बता दें कि सूरजपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे समय में कोरोना वायरस की जांच व इलाज में जुटे डॉक्टरों और स्टाफ को पीपीई किट पहनना बहुत ही जरूरी है, जिससे उनकी सुरक्षा पूरी तरह से हो सकें. इसी को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शक सेवा संस्थान के संचालक मेहंदी यादव के द्वारा ज़िला अस्पताल सूरजपुर को 100 पीपीई किट दी गई और आगे भी देने की बात कही गई है.

जिला पंचयात उपाध्यक्ष नरेश राजवाडे ने बताया कि इस संस्था ने लगातार पूरे जिले के गांवों में जाकर मास्क, सेनेटाइजर, बिस्किट, राशन व हैड वाश बांटे है. अभी लगातार कोरोना की इस लड़ाई में इनके द्वारा जरूरतमंदो को मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस सिंह ने बताया कि जिस तरह से ये संस्था लगातार कोरोना वारियर्स की तरह पूरे जिले में काम कर रही है और डॉक्टरों से लेकर आम जनता की सेवा कर रही है उसकी जितनी तारीफ़ करे कम है. हर तरफ इस संस्था की तारीफ़ हो रही है. इस संस्था से सीख लेकर और संस्थाओं को भी आगे आकर काम करने की जरूरत है, ताकि कोरोना की जंग हम जीत सकें.