शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिटफंड और नान घोटाले को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दो अलग-अलग ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.

रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि भूपेश जी!! छत्तीसगढ़ को पौने चार साल में आपकी निकम्मी सरकार की अक्षमता का पता चल ही गया है तभी वो चिटफंड की जांच अब तक नहीं कर पाई है! आप ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ईडी से जांच की बात कल विधानसभा में की है तो इस जांच के लिए मेरा भी पूर्ण समर्थन है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि एक तरफ आप सोनिया जी की ईडी से पूछताछ के खिलाफ ईडी ऑफिस में धरना देते हैं. दूसरी तरफ चिटफंड मामले में ईडी पर भरोसा करते हैं यह दोहरी राजनीति मत कीजिए..क्योंकि दूसरों पर कीचड़ फेककर अपना चेहरा चमकाने वालो का घिनौना चरित्र सामने आ ही जाता है.

इधर पूर्व मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रमन सिंह गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनसे ईडी जांच की मांग करें. रमन सिंह के खिलाफ प्रमाण है. नान घोटाले में जांच हो रही थी तो उन्हीं के नेता प्रतिपक्ष ने जाकर हाईकोर्ट में रोक लगवाया. नान घोटाले में ईडी जाँच कर रही है. ईडी कब बताएगी सीएम साहब, सीएम मैडम कौन है. साढ़े 6 हजार करोड़ रुपया गरीब जनता का डकारा गया है. कोर्ट के आदेश पर उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर हुआ है, उसकी जांच करवाएं.