हेमंत शर्मा, इंदौर। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बटोरने की हवस में कई लोग हद पार कर जाते हैं। ऐसा ही कुछ किया इंदौर के श्याम पांडे ने, जो गोविंदा की मिमिक्री कर खुद को इनफ्लुएंसर समझ बैठे। लेकिन इस बार उनकी हरकत सीधा क्राइम ब्रांच तक पहुंच गई।
दरअसल, इंदौर निवासी श्याम पांडे ने पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जैसे ही वीडियो क्राइम ब्रांच तक पहुंचा, तुरंत श्याम पांडे को दफ्तर बुला लिया गया। जहां एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने साफ कह दिया कि वर्दी मजाक के लिए नहीं होती। पांडे को सख्त समझाइश दी गई और 7/16 के तहत बाउंडओवर कराया गया। यानी अब अगर दोबारा ऐसी हरकत की तो सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल: लाडली बहना योजना की राशि को बताया व्यर्थ, कहा- फ्री का पैसा बांट रही सरकार, VIDEO वायरल
कानून साफ कहता है कि वर्दी पहनकर वीडियो बनाना धारा 204 और 205 के तहत अपराध है। बावजूद इसके पांडे ने पुलिस के सामने माफी तक नहीं मांगी। हालांकि गलती मानने का ढोंग जरूर किया और सोशल मीडिया पर नया ज्ञान पेल दिया। क्राइम ब्रांच ने भी साफ चेतावनी दी है कि बिना अनुमति वर्दी में वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। लेकिन सवाल यह है कि ऐसे इनफ्लुएंसर अपनी हरकतों से सोशल मीडिया पर ‘लाइक और फॉलोअर्स’ तो कमा लेते हैं, लेकिन कानून के शिकंजे में फंसकर अपनी खुद की साख बरबाद कर बैठते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें