उमेश यादव, सागर। सोशल मीडिया का नशा लोगों खासकर युवाओं पर इस कदर छा गया है कि फेमस होने और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है। कभी कभी यही आदत और हरकत मुसीबत बन जाती है। ऐसा ही मामला प्रदेश के सागर जिले से सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर फेमस होने और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए जहर खाने का वीडियो पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड

दरअसल सागर के थाना बांदरी पुलिस को साइबर कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि संजय पिता कमलेश विश्वकर्मा, निवासी रजवांस द्वारा स्वयं के द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संजय विश्वकर्मा ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर लाइक एवं व्यूस बढ़ाने के उद्देश्य से कीटनाशक की खाली व साफ डिब्बी में गाय का दूध भरकर पीने का वीडियो बनाया।

‘नाम वही बदलते हैं जो खुद कोई काम के नहीं होते’: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक बोलीं-

फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए की गई हरकत

उसे जहरीला पदार्थ का सेवन दर्शाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पुलिस द्वारा संजय विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथोन ले जाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा परीक्षण उपरांत उसे पूर्णतः स्वस्थ घोषित किया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर फैलाया गया वीडियो पूर्णतः भ्रामक, तथ्यहीन और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए की गई हरकत थी। पुलिस द्वारा युवक संजय को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H