Social Media Star of Chhattisgarh Aman Sagar (AMMU RAJA) : प्रतीक चौहान. सोशल मीडिया में कुछ लोग टाईम पास करने के लिए Reels देखते और पोस्ट करते है… जिनके थोड़े अच्छे फॉलोवर्स है वो अपने अकाउंट में ‘Paid Promotion Available’ लिखकर इसे कमाई का जरिया बनाते है, हालांकि ये बुरी बात भी नहीं… लेकिन अपनी गरीबी के दर्द से लोगों को हंसाने के लिए रोज Reels पोस्ट करने वाले Social Media Star of Chhattisgarh Aman Sagar उर्फ AMMU RAJA की कहानी से आज आपको रूबरू करते है. अमन सागर आज युवा दिलों की धड़कन है और उनके इंस्टाग्राम में पोस्ट Reels के लोग दिवाने है. यदि वे 1 दिन वीडियो पोस्ट न करें तो उनके फैंस उन्हें मैसेज करते है और अपनी दुख भरी दांस्ता सुनाते है और कहते है कि उनके वीडियो देखकर मानो उनके दुख वे भूल जाते है, इसलिए वे उनसे अपील करते है कि वे रोजाना वीडियो पोस्ट करें.
मूलतः कसडोल के रहने वाले AMMU RAJA के माता-पिता धरसींवा के एक प्लांट में मजदूरी करते है. Aman Sagar भी काफी दिनों तक प्लांट में मजदूरी करते थे और अपने दोस्ते के लिए मोबाइल से वीडियो बनाया करते थे. लेकिन एक ‘लंगड़ा’ कैरेक्टर से उसकी एंट्री अपने दोस्ते के वीडियो में हुई और वो वीडियो खूब वायरल हुआ. जिसके बाद उनके फ्रेंड्स अमन को अपने साथ रख वीडियो बनाया करते थे. (Social Media Star of Chhattisgarh Aman Sagar)
आज Instagram में अमन सागर उर्फ AMMU RAJA के 241K followers है और उनके वीडियो को Millions व्यू मिलते है. वे कहते है कि उनके वीडियो लोगों के पसंद करने के पीछे उनके दोस्तों की टीम है, जिसमें खोमेंद्र मार्कण्डेय, कुलदीप मार्कण्डेय , विजय मानिकपुरी, जय प्रकाश मार्कण्डेय, विशाल समेत अन्य की भी मुख्य भूमिका रहती है.
कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके है Aman Sagar
AMMU RAJA के नाम से मशहूर अमन सागर कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके है. वे जल्द आने वाली फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं-2 में भी सैकेंड लीड रोल में नजर आएंगे. वे कहते है कि स्कूल के दिनों में वे रोजाना सुविचार बोला करते थे. इसका फायदा उन्हें अब एक्टिंग में भी मिल रहा है.
दीदी थी दिल के करीब… मैं चाहता हूं वो वापस आ जाए अमन से लल्लूराम ने ये पूछा कि वो इतने मशहूर है और वे और आगे क्या चाहते है और उनकी क्या इच्छा है.. इसके जवाब में वो कहते है मैं चाहता हूं कि मेरी दीदी वापस आ जाए… वे कहते है मैं जानता हूं वो आ नहीं सकती, लेकिन यदि आप पूछेंगे कि मैं क्या चाहता हूं तो मैं यही कहूंगा.