नई दिल्ली। सिटिजन एमेंडमेंट बिल अब सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट(CAA) के रुप में तब्दील हो गया है. इस एक्ट के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली में जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन हिंसक रुप ले चुका है. सोशल मीडिया में इस प्रदर्शन से जुड़े कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही कई वायरल फोटो और वीडियो को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और उन्हें आरएसएस व एबीवीपी कार्यकर्ता बताया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है और उन्होंने तस्वीर में पुलिस वालों के साथ छात्र को डंडे से पिटाई करने वाले एक शख्स की मौजूदगी पर सवाल उठाया है. जिस शख्स की मौजूदगी पर उन्होंने सवाल उठाया है. मार्कण्डेय काटजू ने ट्वीट कर कहा, “क्या कोई मुझे बता सकता है कि सिविल ड्रेस में यह शख्स कौन है, जिसका चेहरा छुपा हुआ है, पुलिस के साथ जामिया के छात्रों की पिटाई कर रहा है ??”
Can anyone tell me who is this man in civil dress, with his face hidden, beating the students of Jamia, along with the police?? pic.twitter.com/1MmGukxeHB
— Markandey Katju (@mkatju) December 17, 2019
यह तस्वीर जिस वीडियो की है उस वायरल वीडियो में पुलिस छात्र को हॉस्टल से घसीटकर बाहर लाती है और उन पर लाठियां भांजने लगती है. छात्र को उसकी साथी छात्राएं बचाने की कोशिश करती हैं. इस दौरान छात्राओं के ऊपर भी पुलिस की लाठियां बरसती है. इसी वीडियो में वह शख्स सिविल ड्रेस में नजर आ रहा है.
See , what I told, @DelhiPolice +ABVP + RSS pic.twitter.com/vqvF3QS6at
— भारत-India (@FaridBharat) December 16, 2019
सोशल मीडिया में एक भरत शर्मा नाम के एक शख्स की फेसबुक प्रोफाइल, फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है. फेसबुक प्रोफाइल की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वह खुद को एबीवीपी और आरएसएस कार्यकर्ता लिखा है. जिसे सिविल ड्रेस में और गाड़ी चलाने वाले हेल्मेट के साथ ही दंगे के दौरान पहने जाने वाली जैकेट पहने नजर आ रहा है. सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यही युवक पुलिस वालों के साथ मिलकर जामिया के छात्रों के साथ मारपीट कर रहा है. इस युवक के कुछ और वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें वह एक छात्र को लात से मार रहा है.
ABVP activist Bharat Sharma kicking peaceful protesters and inciting violence in Delhi. (2019) pic.twitter.com/mQjhTOeVP0
— History of India (@RealHistoryPic) December 16, 2019
इसके अलावा कुछ और फोटो वायरल हो रहे हैं दावा किया जा रहा है कि वे एबीवीपी और संघ से जुड़े हुए हैं और जामिया के छात्रों की भीड़ में आकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम ऐसे किसी दावे के सही होने की पुष्टि नहीं करता है.