नई दिल्ली। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को 10 दिसंबर को एसोसिएशन ऑफ बौद्ध टूर ऑपरेटर्स (एबीटीओ) द्वारा लॉर्ड बुद्धा इंडिया पीस एंड टूरिज्म मित्र अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार ने मानवता, शांति, प्रकृति, संस्कृति और दुनिया भर में भगवान बुद्ध की शिक्षाओं के प्रचार के लिए उनके उत्कृष्ट कार्य को मान्यता दी. ABTO द्वारा बोधगया में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न देशों और राज्यों के 200 से अधिक विद्वान, व्यापार भागीदार और 50 से अधिक प्रदर्शक मौजूद थे. इस अवसर पर मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम मुख्य अतिथि थे.
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने डॉ बीआर अम्बेडकर को अंबेडकर नेशनल मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मिशन जय भीम और अन्य संगठनों के सदस्यों ने उनका स्वागत किया, जिन्होंने उन्हें उनके पुरस्कार के लिए बधाई दी. इस अवसर पर मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा जब तक जाति रहेगी, तब तक उत्पीड़न रहेगा. जाति की वजह से हजारों साल तक देश के करोड़ों लोगों ने उत्पीड़न झेला है, वह शोषण के शिकार रहे हैं, शिक्षा व्यापार और संपत्ति से वंचित रहे हैं. डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी ने हजारों साल की गुलामी से उन्हें आजाद कराकर उनके पढ़ने-लिखने, नौकरियों और विकास के रास्ते खोल दिए हैं, लेकिन आज भी देश के कोने-कोने में जातिगत उत्पीड़न जारी है. विषमता पर आधारित व्यवस्था बार-बार ऐसी घटनाएं करती हैं, जिससे देश शर्मसार होता है. हमने संकल्प किया है कि भारत में समतामूलक समाज की स्थापना करनी है. जब तक देश के अंदर क्षमता मैत्री और भाईचारे पर आधारित न्यायपूर्ण समाज की स्थापना में हो जाए जब तक सबको समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर न मिल जाए, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा.
बता दें कि मंत्री राजेंद्र पाल गौतम अम्बेडकरवादी हैं, जिन्होंने भारत में दलितों और उत्पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ पूरा किया और गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले 450 बच्चों की शिक्षा का दायित्व उठाया. अपने प्रारंभिक सक्रियता के दिनों में वह समता सैनिक दल’ के सदस्य बन गए, जिसकी स्थापना डॉ बीआर अम्बेडकर ने की थी. उन्होंने भारत में उत्पीड़ित जाति और वर्गों के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई.
दिल्ली सरकार में चुनाव लड़ने और समाज कल्याण मंत्री बनने के बाद राजेंद्र पाल गौतम जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के सूत्रधार रहे हैं. इस योजना के तहत एससी/एसटी/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के बच्चों की निजी कोचिंग फीस दिल्ली सरकार देती है. उनके नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने हाथ से मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने के लिए उन्हें मशीनें और सुरक्षात्मक गियर प्रदान करके सीवर सफाई मशीनें भी दीं. मिशन जय भीम के माध्यम से आज राजेंद्र पाल गौतम भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को भारत और दुनिया के कोने-कोने तक ले जा रहे हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें