विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंत्री के काफिले पर हमले की खबर आ रही है. समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड सोनभद्र के राबर्ट्सगंज से लौट रहे थे. इसी बीच एक गाड़ी ने पहले काफिले को ओवरटेक किया इसके बाद मंत्री की गाड़ी के आगे आकर मंत्री बोनट और शीशे पर मुक्के मारे.
इस घटना के बाद डरे हुए मंत्री संजीव गोंड ने ड्राइवर को गाड़ी भगाने को कहा और पूरी जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस को दी. जिसके बाद से पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोढ़ी पुल पर हमलावर की गाड़ी को रोक लिया. लेकिन हमलावर वाहन छोड़कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : ‘बिहार में भी माफिया साफ होने चाहिए…’, सीवान में गरजे सीएम योगी, कहा- अपराधियों को पनपने नहीं देना है
बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री ने बताया कि काफिले में शामिल एस्कॉर्ट टीम के साथ वाहन में सवार कुछ युवकों ने विवाद किया था. युवकों ने मंत्री के वाहन को रोकने की कोशिश की. युवकों ने अपनी गाड़ी लगाकर एस्कॉर्ट टीम के सदस्यों को गाली-गलौज की. सोन नदी पुल पार करने के बाद मंत्री ने बैरियर पर वाहन रोककर पुलिस को सूचना दी.
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया. इधर मंत्री ने कहा कि “हमें नहीं पता कि उनकी मंशा क्या थी या वे कौन लोग थे. यह जांच का विषय है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

