मंदसौर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने धुंधड़का सहकारी समिति प्रबंधक नंद किशोर धाकड़ के लदुसा गांव स्थित घर दबिश दी। टीम को लाखों रुपये नगदी के साथ ही बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिली है।

बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे उज्जैन से पहुंची लोकायुक्त की टीम प्रबंधक के घर पहुंची। जानकारी के मुताबिक टीम ने प्रबंधक के घर से अब तक 3 लाख रुपये नगदी, आलीशान बंगला, जमीनों के कागजात, एक आई 20 कार, 2 ट्रैक्टर, 4 बाइक, कई बैंक खाते समेत लाखों की ज्वेलरी मिली है।

जिस प्रबंधक के घर से इतने बड़े पैमाने पर नामी बेनामी संपत्तियां मिल रही हैं उसका वेतन महज 20 हजार रुपये ही है। डीएसपी बसंत श्रीवास्तव और उनकी टीम प्रबंधक से पूछताछ कर रही है कि आखिर इतने कम वेतन में उन्होंने इतनी संपत्तियां बनाई कैसे।