क्राइम डेस्क। Cyber Fraud: ‘मैं दिल्ली से कस्टम ऑफिसर (custom officer) बोल रहा हूं’…आपके नाम से एक पार्सल मिला है। इस पार्सल में 16 पासपोर्ट, 58 ATM Cards और 140 ग्राम संदिग्द पदार्थ मिला है। ये पार्सल दिल्ली से मलेशिया भेजा जा रहा था। आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे बचना चाहते तो सेटलमेंट कर लो। इसके बाद शुरू होता है Cyber Fraud का खेल और युवक से 2.24 करोड़ रुपये ठग लिए।

Salman Khan Firing Case: ईद पर बालकनी में जहां खड़े होते हैं सलमान वहीं की फायरिंग, CM एकनाथ शिंदे ने की बात

दरअसल पूरा मामला बेंगलुरु है। य़हां के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software Engineer) एक बड़े फ्रॉड के शिकार हो गए। साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी चालाकी से उनके बैंक अकाउंट से 2.24 करोड़ रुपये उड़ा लिए। इस मामले में विक्टिम को डराया, धमकाया और कई केस में गिरफ्तार करने की धमकी दी।

Jagan Mohan Reddy: रोड शो के दौरान CM जगन मोहन रेड्डी पर पथराव, माथे पर लगा पत्थर, उसके बाद…

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विक्टिम कुमारस्वामी सिवाकुमार, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह बेंगलुरु में रहते हैं। उन्हें 18 मार्च को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले खुद की पहचान दिल्ली कस्टम अधिकारी के रूप में बताई। पीड़ित को साइबर क्रिमिनल्स ने बताया कि ‘मैं दिल्ली से कस्टम ऑफिसर बोल रहा हूं’…आपके नाम से एक पार्सल मिला है। इस पार्सल में 16 पासपोर्ट, 58 ATM Cards और 140 ग्राम संदिग्द पदार्थ मिला है। ये पार्सल दिल्ली से मलेशिया भेजा जा रहा था। आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे बचना चाहते तो सेटलमेंट कर लो।

Ambedkar Jayanti पर PM मोदी का संकल्प-‘पत्र’: Lalluram. Com पर पढ़िए घोषणा पत्र में किसके लिए क्या?

8 अलग-अलग ट्रांजैक्शन में टोटल 2.24 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

इसके बाद कॉल दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया गया, उस व्यक्ति ने खुद की पहचान एक NCB ऑफिसर के रूप में बताई। इसके बाद उसने विक्टिम पर दबाव डाला कि वह Skype को डाउनलोड करें। इसके बाद उस पर गंभीर आरोप लगाया और उसे डराया। इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम से कुछ रुपये मांगे और उनको इस केस से बाहर करने का वादा किया। विक्टिम इस दौरान काफी घबरा चुका था और डर में उन्होंने रुपये का देने का वादा कर दिया। इसके बाद विक्टिम ने 8 अलग-अलग ट्रांजैक्शन में टोटल 2.24 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। यह रकम उन्होंने 18 मार्च से 24 शेयर किए।