शब्बीर अहमद, भोपाल। मसूरी में छुट्टियां मनाने गए भोपाल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्ष की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक आई है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह मसूरी की ठंड बर्दाश्त नहीं कर सका था।

यह भी पढ़ें: मिठाई का लालच देकर मासूम से दुष्कर्म: बाइक पर बैठाकर जंगल ले जाकर की दरिंदगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

परिवार शव लेकर भोपाल के लिए मसूरी से रवाना हो गए हैं। सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि हर्ष ने देर रात खुले में दोस्तो के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की पार्टी की थी। जिसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। लेकिन सुबह उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। 

यह भी पढ़ें: चलती बस में गूंजी किलकारी: लेडीज पैसेंजर ने कराया प्रसव, फिल्मी स्टाइल में Bus लेकर अस्पताल पहुंचा ड्राइवर

जानकारी के अनुसार, हर्ष नए साल पर अपने दोस्तों के साथ मसूरी गया था। 2 जनवरी को दोस्तों ने अपनी फ्रेंड भावना वर्मा का जन्मदिन मनाया था। लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि जश्न की रात के बाद खौफनाक कांड सामने आएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H