जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में मामूली विवाद में मारपीट के बाद घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल, 24 फरवरी को महामंदिर क्षेत्र स्थित मानसागर पार्क में क्रिकेट साथ नहीं खिलाने की बात से आक्रोशित तीन नाबालिगों ने एक बच्चे के साथ जमकर मारपीट की थी. घटना में घायल 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मामले में बाल सुधार गृह भेजे गए आरोपी नाबालिगों पर अब हत्या का केस दर्ज किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, महामंदिर थाना इलाके के मानसागर पार्क में 24 जनवरी को क्रिकेट साथ खेलने से मना करने पर तीन नाबालिगों ने 13 साल के बच्चे के साथ मारपीट की. अन्य बच्चे भागकर घायल की मां के पास पहुंचे और पूरी वारदात सुनाई. मां जाकर बच्चे को घर लाई. बच्चा सिर दर्द बताकर बच्चा सो गया, फिर नहीं उठा. जिसके बाद परिजन घायल को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां बताया गया कि बच्चा कोमा में है. इसके बाद में सर्जरी हुई. मंगलवार देर शाम को उसकी मौत हो गई.
इस मामले की जांच कर रहे महामंदिर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि 24 जनवरी की शाम करीब 5-6 बजे मानसागर पार्क में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. इनमें ब्रह्मपुरी के रहने वाले अमित दवे का बेटा मौलिक दवे (13) भी शामिल था। खेल-खेल में ही इनमें आपस में बहस होने लगी और कुछ ही देर में एक लड़के ने मौलिक पर जानलेवा हमला कर दिया. उसने स्टंप से मौलिक पर कई वार किए. वहीं बाकी लड़के भी लात-घूंसों से मौलिक को मार रहे थे. इस लड़ाई में मौलिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मौलिक को परिवार तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले गया. लेकिन वहां उसकी चोटें गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने उसे एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया.
जानलेवा हमले का मामला हत्या में होगा तब्दील
थानाधिकारी देवड़ा ने बताया कि 13 वर्षीय मौलिक कक्षा 8वीं का छात्र था, जबकि उसके साथ मारपीट करने वाले तीनों बच्चे 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं. ये तीनों एक ही स्कूल और एक ही क्लास के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं. घटनाक्रम के संबंध में पहले बच्चे पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था. चूंकि अब घायल की जान नहीं बच पाई है और उसकी मौत के बाद प्रकरण हत्या में तब्दील हो जाएगा.
पढ़ें राजस्थान की लेटेस्ट खबरें :-
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, 7 शहरों में 5 डिग्री के निचे पहुंचा पारा
10 हजार करोड़ की ठगी : शेयर बाजार में प्राफिट का झांसा देकर हजारों लोगों को बनाया शिकार, 2017 से सक्रिय था गिरोह, दो आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan Politics: बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे किरोड़ीलाल मीणा; दूसरे मंत्री संभालेंगे जिम्मेदारी
Breaking News: जयपुर में ACB ने वन विभाग के फॉरेस्टर और गार्ड को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Breaking News: जयपुर में ACB ने वन विभाग के फॉरेस्टर और गार्ड को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार