एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) को आखिरी बार एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘छोरी 2’ (Chhorii 2) में अहम किरदार में देखा गया था. वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट “ऑल अबाउट हर” में अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) हर अक्टूबर के महीने में उन्हें 50 रुपये देते थे.

हर अक्टूबर के महीने में पिता से सोहा को क्यों मिलते थे 50 रुपए?
बता दें कि सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा- “जब मैं 12 साल की थी, तब मेरे पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) ने मुझे जन्मदिन के गिफ्ट में 500 रुपये दिए थे, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने मुझे एक ऑप्शन दिया था, मैं इसे अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकती थी या मैं 500 रुपये वापस कर सकती थी और बदले में वह मुझे हर अक्टूबर में 50 रुपये देते. मैंने दूसरा ऑप्शन इसलिए चुना क्योंकि “मुझे लगा कि वह चाहते थे कि मैं ऐसा करूं, और उन्होंने अपना वादा निभाया. इसलिए हर साल, बिना किसी चूक के, मुझे अक्टूबर में उनसे 50 रुपये मिलते थे. और वह छोटी सी रकम, बचत का एक सबक लगती थी, और यह कि कैसे एक छोटी, लगातार आदत, समय के साथ बढ़ती जाती है और महत्वपूर्ण बन जाती है.”
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
एक्ट्रेस ने आगे कहा- “और इस एक्सरसाइज ने मुझे सेविंग की अहमियत, फ्यूचर के लिए प्लानिंग बनाने का महत्व सिखाया और मुझे लगता है कि मैं उस सोच को अपने साथ लेकर चलने में सक्षम रही हूं, चाहे वह अपने क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल करना हो. या मेरे बिल समय पर चुकाए जाएं, या मैं कैसे टॉप पर रहना चाहती हूं, अपने फाइनेंसेस को ट्रैक करते रहना हो, फाइनेंशियल डिस्प्लिन आज मेरी पहचान का एक हिस्सा बन गया है.”
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
सोहा अली खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, 46 साल की सोहा अली खान (Soha Ali Khan) को आखिरी बार एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की फिल्म ‘छोरी 2’ (Chhorii 2) में अहम किरदार में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने दासी मां का इम्प्रेसिव किरदार निभाया था. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2021 की थ्रिलर “छोरी” का सीक्वल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

