स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के स्टेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई का मानना है कि अक्सर टीम को बड़े टूर्नामेंटों में सीधे खेलना पड़ता है लेकिन टी20 विश्व कप से पहले पर्थ अनुकूलन शिविर से खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई हालात में खुद को ढालने में काफी मदद मिलेगी. भारत ने शुक्रवार को यहां पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. भारतीय टीम 10 और 13 अक्टूबर को 2 अभ्यास मैच खेलेगी और फिर ब्रिसबेन रवाना होगी जहां उसे आईसीसी द्वारा आयोजित अभ्यास मैचों में हिस्सा लेना है. विश्व कप के पहले मैच में 23 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से मेलबर्न में होगा.
अगले कुछ दिनों में फिटनेस और कौशल पर होगा काम
देसाई ने कहा कि आगामी 8-10 दिन काफी अहम है. मैं प्रबंधन और बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि ये 8 दिन हमें दिए गए क्योंकि अक्सर भारतीय टीम को सीधे टूर्नामेंट खेलने पड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन 8 दिनों में फिटनेस और कौशल पर काम किया जाएगा ताकि विश्व कप के पहले मैच से पूर्व टीम पूरी तरह तैयार रहे.
ऑस्ट्रेलियाई पिचों की गति और उछाल को समझने की कोशिश
टीम के पर्थ रवाना होने से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि शिविर का मकसद ऑस्ट्रेलियाई पिचों की गति और उछाल से अवगत होना है क्योंकि अधिकांश खिलाड़ियों को इन हालात में खेलने का अनुभव नहीं है. देसाई ने कहा कि पर्थ में शिविर का उद्देश्य इन पिचों के अनुकूल ढलना है चूंकि हम भारत में लगातार 2 सीरीज खेलकर आए हैं.
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे