स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के स्टेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई का मानना है कि अक्सर टीम को बड़े टूर्नामेंटों में सीधे खेलना पड़ता है लेकिन टी20 विश्व कप से पहले पर्थ अनुकूलन शिविर से खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई हालात में खुद को ढालने में काफी मदद मिलेगी. भारत ने शुक्रवार को यहां पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. भारतीय टीम 10 और 13 अक्टूबर को 2 अभ्यास मैच खेलेगी और फिर ब्रिसबेन रवाना होगी जहां उसे आईसीसी द्वारा आयोजित अभ्यास मैचों में हिस्सा लेना है. विश्व कप के पहले मैच में 23 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से मेलबर्न में होगा.
अगले कुछ दिनों में फिटनेस और कौशल पर होगा काम
देसाई ने कहा कि आगामी 8-10 दिन काफी अहम है. मैं प्रबंधन और बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि ये 8 दिन हमें दिए गए क्योंकि अक्सर भारतीय टीम को सीधे टूर्नामेंट खेलने पड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन 8 दिनों में फिटनेस और कौशल पर काम किया जाएगा ताकि विश्व कप के पहले मैच से पूर्व टीम पूरी तरह तैयार रहे.
ऑस्ट्रेलियाई पिचों की गति और उछाल को समझने की कोशिश
टीम के पर्थ रवाना होने से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि शिविर का मकसद ऑस्ट्रेलियाई पिचों की गति और उछाल से अवगत होना है क्योंकि अधिकांश खिलाड़ियों को इन हालात में खेलने का अनुभव नहीं है. देसाई ने कहा कि पर्थ में शिविर का उद्देश्य इन पिचों के अनुकूल ढलना है चूंकि हम भारत में लगातार 2 सीरीज खेलकर आए हैं.
- विक्रम सिसोदिया ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष से की मुलाकात, नेशनल गेम्स की मेजबानी पर हुई चर्चा
- 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे PM मोदी: सीएम योगी ने संगम क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा- दुनियाभर में हो रही कुंभ की चर्चा
- खाकी की गुंडागर्दी! पुलिस ने महिला को बाल पकड़कर खींचा, देखती रही महिला कॉन्स्टेबल, यही है UP सरकार का महिलाओं के प्रति सम्मान?
- विदेशी डेलिगेट्स पहुंचे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मांडू, भारतीय परंपरा के अनुसार किया स्वागत, लाइट एंड साउंड शो में होंगे शामिल
- CM डॉ. मोहन ने UK में निवेशकों को किया आमंत्रित, राउंड-टेबल और वन-ऑन-वन बैठक में निवेश पर की विस्तृत चर्चा