विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की समाधि स्थल की मिट्टी मंगलवार को अमरकंटक के अरण्डी संगम में प्रवाहित की गई. इससे पहले अजीत जोगी की अंतिम इच्छा अनुसार अमित जोगी और परिवार के सदस्य ज्योतिपुर समाधि स्थल पहुंचे और वहां की मिट्टी कलश में एकत्र किए. इसके बाद कब्रिस्तान से कलश यात्रा निकाली गई. इसमें जोगी समर्थक और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए. परिवार के सदस्यों ने बताया कि जोगी की अंतिम इच्छा थी कि उनकी मिट्टी अमरकंटक के नर्मदा, सोन, जोहिला व पीढ़ा की नदियों में प्रवाहित किया जाए.

अमित जोगी ने अमरकंटक के अरंडी संगम में पिंडदान पूजा पाठ किया, फिर कलश की मिट्टी नदी में विधि विधान से विसर्जन किया. बता दें कि इस कलश यात्रा में अमित जोगी, रेणु जोगी, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के साथ उनके जोगीसार परिवार के सभी आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=op0BTVQXDgQ[/embedyt]