जयपुर. राजस्थान में अब लोगों को जल्द ही सस्ती बिजली मिलेगी। सरकार ने इसका जुगाड़ भी कर लिया है। बस इस प्लान को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। दरअसल राजस्थान में सस्ती बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए अब पानी में भी सोलर प्लांट लगेंगे। प्लांट बांध, तालाब और झीलों में लगाए जाएंगे।

लिया है बांध और झीलों को जायजा
पायलट प्रोजेक्ट जयपुर में मानसागर या फिर अजमेर के आनासागर, फायसागर में लगाया जाएगा। बड़े प्रोजेक्ट के लिए बीसलपुर और माही बांध को चिन्हित किया गया है। स्टडी के लिए हाल ही राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम और एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन) की टीम ने बांध, झीलों का जायजा भी लिया है।

सबसे बड़ा प्लांट
मध्यप्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर बांध पर विश्व का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर पार्क बन रहा है। प्लांट की क्षमता 600 मेगावाट है। आंधप्रदेश, केरल, कर्नाटक में भी कम क्षमता के प्लांट लगाए गए हैं।