रायपुर. सोलर पंप किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. न बिजली के बिल का झंझट और न ही पावर कट की परेशानी. पहले खेतों को सिंचाई के लिए बिजली के ट्यूबवेलों पर निर्भर रहना पड़ता था, वहां अब किसानों ने सोलर पंप लगवाकर खेतों की तस्वीर ही बदल दी. इतना ही नहीं पंचायतों की गलियां सौर ऊर्जा से चमक रही है. ऊर्जा की निर्बाध आपूर्ति के लिए बैकअप प्लांट भी बहुत उपयोगी साबित हुए हैं.

किसान खेती बाड़ी के लिए पहले से ही सिंचाई व्यवस्था एकत्रित कर सकते है. इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प सोलर वॉटर पंप साबित हो सकता है. वहीं योजना लागू करने का प्रमुख उद्देश्य कृषि क्षेत्र में विकास करना है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023 की शुरुआत किसानों की फसल की पैदावार को बेहतर बनाने के लिए सोलर पंप प्रदान करने के लिए की है. इन सोलर पंप के माध्यम से किसान अपनी पैदावार को बढ़ा सकेंगे, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह योजना राज्य शासन की महत्वाकांक्षी और प्राथमिकता वाली योजना है. जिले के सैकड़ों किसान अपने खेतों में सौर ऊर्जा से सोलर पंप लगाकर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं. सौर ऊर्जा से पंप चलने से किसानों को विद्युत विभाग के चक्कर लगाने की तथा लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिल रही है. साथ ही बार-बार बिजली गुल जैसी समस्या तथा भारी भरकम बिजली बिलों से छुटकारा मिल रहा है.

बस्तर के किसान उगा रहे साग-भाजी

सुजला योजना के तहत् सोलर पंप स्थगित कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने से बस्तर के बस्तर के क्षेत्रों में मक्का, भिण्डी, टमाटर जैसी साग-सब्जियों के साथ-साथ दलहन तिलहन फसलों का उत्पादन कर रहे हैं. इससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ अपनी पहचान उन्नत कृषक के रूप में बना रहे हैं.

पंजीकरण प्रक्रिया

लाभार्थी को योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले एक आवेदन पत्र भरना होता है. आवेदन पत्र भरने से पहले योजना में अपना पंजीकरण करना जरूरी है. एक बार पंजीकरण हो जाने पर पंजीकरण संख्या मिलती है, जिसे किसान को अपने पास सुरक्षित रखना पड़ता है. संख्या के जरिए ही किसान सोलर वाटर पंप के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज़ – बैंक पासबुक, पहचान पत्र की फोटोकॉपी, किसानों को पंजीकरण कराने के लिए अपने साथ खतौनी यानि की भूमि अभिलेख की कॉपी या असली दस्तावेज़. अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक बेवसाइट www.creda.in पर जाना होगा. इसके लिए आप ऑफ लाइन आवेदन भी कर सकते हैं.