रोहित कश्यप, मुंगेली. 17 साल तक देश की सेवा करने के बाद सैनिक संदीप साहू घर लौटे तो न सिर्फ परिजन बल्कि गांव वालों ने भी स्वागत किया. उनका जिले भर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने रैली निकालकर खुशी जताई.

दरअसल, मुंगेली जिले के लिम्हा निवासी संदीप साहू का 2003 में थल सेना में भर्ती हुआ था. भर्ती के बाद उन्होंने डेढ़ साल तक गोवा में प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण के बाद देश के अलग-अलग जगह में पोस्टिंग हुई. उन्होंने हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, सिक्किम जैसे राज्यों में ड्यूटी कर देश की सेवा की. इस दौरान वे सर्जिकल स्ट्राइक, अमरनाथ यात्रा, सिक्किम में भूकंप जैसे आपात समय में सेना के अन्य जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर सेवाएं दी.

इस तरह 17 साल देश की सेवा करने के बाद संदीप साहू आर्मी से सेवानिवृत्ति लेकर शनिवार शाम को जब गृह ग्राम लौटे, तब मुंगेली वासियों ने जगह –जगह फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. स्वागत का सिलसिला यही नहीं रुका बल्कि मुंगेली के नागरिकों ने आर्मी संदीप को मुंगेली शहर से बाईक रैली निकालकर उनके गृह ग्राम लिम्हा तक पहुंचाया.